जिसका आना जिगर पे लगाए चोट जिसके जाने से बम फट एटम बॉम्ब हो जाए विस्फोट आशिकों की है शामत या आफत ह चाँद बेबी है आई क़यामत ह हाय आशिकों में जिस का टाइटल टाइटैनिक हो आशिकों में जिसका टाइटल टाइटैनिक मुआह किनारा दिखा कर के डूबा दे गय झल्ला, मेरा आशिक झल्ला वल्लाह मेरा बलमा झल्ला वल्लाह मेरा झल्ला वल्लाह वल्लाह हमने समझा था गोल्डेन जुबली जिसस हाँ समझा था गोल्डेन जुबली जिसस वो तो मैटिनी दिखा करके चुमा ले गय झल्ला मेरा आशिक झल्ला वल्लाह मेरा बलमा झल्ला वल्लाह मेरा झल्ला वल्लाह वल्लाह महफ़िल सजनों की जेंटलमेनों क हाँ महफ़िल सजनों की जेंटलमेनों की ह महफ़िल सजनों की जेंटलमेनों की ह बेवड़ा कोई हो जाए तू आए मज हाय नज़रों से पीना में क्या गुनाह ह बख़ुदा कैसे पीते हो रूह अफ़शान जिससे लवर की ख़बर पे परूं म दिल ब्रेकिंग न्यूज़ उस को सुनाए कोई कैसे नज़र की कमर का रत्ता लग उसको मेरी ज्योमेट्री भी दिखाए कोई झल्ला मेरा आशिक झल्ला वल्लाह मेरा बलमा झल्ला वल्लाह मेरा झल्ला वल्लाह वल्लाह क्या बताए इसको सनम मान कर शब भर मार हाय जिसको सनम मान कर शब भर मार वो कमीना सुबह होते फ़ुर्र हो गय जिसको मोहब्बत का टीचर कहते रह वो फ़टीचर इक लेसन में फेल हो गय हाँ कसके जीन-पेंट जेंटलमेन जो बन रात भर पायजामे से लड़ता रह हम जगते रहे, दिल जलते रह वो जमाई रज़ाई में लगाता रह झल्ला मेरा आशिक झल्ला वल्लाह मेरा बलमा झल्ला वल्लाह मेरा झल्ला वल्लाह वल्लाह झल्ला वल्लाह वल्लाह वल्लाह हाँ मेरा हीरो, मेरा आशिक मेरा मजनू, मेरा सयिय मेरा बलमा वल्लाह हाय मेरा झल्ला वल्लाह हाय हाय हीरो आशिक झल्ला वल्लाह सयियां बलमा झल्ला वल्लाह झल्ला झल्ला झल्ल वल्लाह वल्लाह वल्लाह झल्ल