Tere Liye (feat. Lata Mangeshkar)

Roop Kumar Rathod

Composed by: Javed Akhtar/Madan Mohan
तेरे लिए हम हैं जिए
होंठों को सिए
तेरे लिए हम हैं जिए
हर आंसू पिए
दिल में मगर जलते रह
चाहत के दिए तेरे लिए, तेरे लिए

तेरे लिए हम हैं जिए
हर आंसू पिए
तेरे लिए हम हैं जिए
होंठों को सिए
दिल में मगर जलते रह
चाहत के दिए तेरे लिए, तेरे लिए

ज़िंदगी लेके आई है बीते दिन की किताब
ज़िंदगी लेके आई है बीते दिन की किताब
घेरे हैं अब हमें यादें बेहिसाब

बिन पूछे मिले मुझे कितने सारे जवाब
चाहा था क्या, पाया है क्या हमने देखिए
दिल में मगर जलते रह
चाहत के दिए तेरे लिए, तेरे लिए

क्या कहूँ दुनिया ने किया मुझसे कैसा बैर
क्या कहूँ दुनिया ने किया मुझसे कैसा बैर
हुकुम था मैं जियूँ लेकिन तेरे बगैर

नादान हैं वो कहते हैं ज
मेरे लिए तुम हो गैर
कितने सितम हम पे सनम लोगों ने किय
दिल में मगर जलते रह
चाहत के दिए तेरे लिए, तेरे लिए

तेरे लिए हम हैं जिए
होंठों को सिए
तेरे लिए हम हैं जिए
हर आंसू पिए
दिल में मगर जलते रह
चाहत के दिए तेरे लिए, तेरे लिए

तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
    Page 1 / 1

    Lyrics and title
    Chords and artist

    reset settings
    OK