Lo Aayi Barsaat

Darshan Raval

Composed by: Lijo George/Youngveer
कोई मिले तो मुझको बताना
इश्क़ करे जो मेरी तरह
जाओ कहाँ से लाओगे ऐसा
तुझपे मरे जो मेरी तरह

जाते हो तो जाओ ना
अब ना रोकेंगे
अब ना रोकेंगे

सोचा था तेरे बारे में
हम ना सोचेंगे
हम ना सोचेंगे

लो आई बरसात
फिर आई तेरी याद
अब होंगे बर्बाद
जो आई बरसात

लो आई बरसात
फिर आई तेरी याद
अब होंगे बर्बाद
जो आई बरसात

कब से लगे हैं हम
आंसू छुपाने में
मुझसा ना कोई भी
टूटा है ज़माने में

बरसे बूंदें जो
कितना रुलाती हैं
दर्द सारा आशिक़ों का
बारिशें क्यों लाती हैं

बातों में फिर से तेरी
हम ना आएंगे
हम ना आएंगे

सोचा था मेरे हिस्से में
ग़म ना आएंगे
ग़म ना आएंगे

लो आई बरसात
फिर आई तेरी याद
अब होंगे बर्बाद
जो आई बरसात ह

लो आई बरसात
फिर आई तेरी याद
अब होंगे बर्बाद
जो आई बरसात
    Page 1 / 1

    Lyrics and title
    Chords and artist

    reset settings
    OK