तेरी उंगली थाम क तेरी दुनिया में चल मेरे रंग तू न रंग तो तेरे रंग में मैं ढल मुझे कुछ मत द बस रख ले मेरा नजरान बिन शर्तों क हाँ तुझसे मेरा यारान मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम जान ल मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम जान ल मेरी आँखों में तेर सूरत पहचान ल मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम, मुझे मेहरम जान ल खुल के न कह सक कानों में बोल द अपना हर राज़ त आ मुझपे खोल द मेरे रहत भला किस बात का है घबरान अब से तेर हाफिज़ है मेरा यारान मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम जान ल मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम जान ल मेरी आँखों में तेर सूरत पहचान ल मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम, मुझे मेहरम जान ल तेरे हिस्से का नीला आसमान होगा न कभी बादल में छुप तुझपे आंच न, कोई आएग तकलीफें कभी छू न पाएंग मुझे ये वादा है जीते जी पूरा कर जान बिन शर्तों के हाँ तुझसे मेरा यारान मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम जान ल मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम जान ल मेरी आँखों में तेर सूरत पहचान ल मुझे मेहरम, मेहरम, मेहरम मुझे मेहरम, मुझे मेहरम मुझे मेहरम मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम जान ल मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम जान ल मेरी आँखों में तेर सूरत पहचान ल मुझे मेहरम मेहरम मेहरम मुझे मेहरम, जान ल